इंदौर में होना है जश्न ए दास्तान नाम का यादगारी मुशायरा
इंदौर: 12 अगस्त 2022: (साहित्य स्क्रीन ब्यूरो)::
राहत इन्दौरी साहिब एक युग कवि थे। आम जनता के दिलों की बात बेहद सादगी से करने वाले महान शायर थे। शायरी के शब्द तो बहुत ख़ास होते ही थे लेकिन शायरी कहने का उनका अंदाज़ भी बेहद ख़ास था। एक एक शेयर को वह बहुत ही सलीके से कहते। एक नहीं कई कई अंदाज़ में कहते। इतने ज्यादाबहुत से अलग अलग अंदाज़ कि जिसे शायरी की पूरी समझ न भी आती हो उसे भी उनके अंदाज़ से उनका शेयर समझ आता। न सिर्फ समझ आता बल्कि गहराई से दिल और दिमाग में उत्तर जाता। ऐसे थे हमारे राहत इंदौरी साहिब। उनकी समृति में एक विशेष आयोजन हो रहा है।
राहत साहिब के बेटे जनाब फैसल राहत साहिब ने कहा है इसे मेरा परसनल मैसेज समझें।
इस मैसेज को मेरा पर्सनल इनविटेशन समझें, वक़्त की कमी के चलते अलग से फ़ोन नहीं कर पा रहा हूँ......
जश्न ए दास्तान
*राहत साहब की याद में*
एक अनोखा मुशायरा आपका इंतज़ार कर रहा है, ज़रूर तशरीफ़ लाएं.....
13 अगस्त 2022, शाम 05:30 बजे से
लाभ मंडपम ऑडिटोरियम, अभय प्रशाल के पास, इंदौर
शुक्रिया -
फैसल राहत
■ Faisal Rahat s/o Dr. Rahat Indori
अब चलते चलते राहत साहिब के अंदाज़ का एक शेयर भी--
हम अपनी जान की दुश्मन को अपनी जान कहते हैं
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं
जो दुनिया में सुनाई दे उसे कहते हैं ख़ामोशी
जो आँखों में दिखाई दे उसे तूफान कहते हैं
– राहत इंदौरी